नीलोखेड़ी (निस) : आने वाली परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए प्रधानमन्त्री द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जिसे विद्यार्थियों के साथ भाजपा नेताओं ने भी सुना। भाजपा नेता मीना चौैहान रायसन ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा को लेकर तनाव मुक्त रहकर कैसे परीक्षा दी जाए और कैसे संयम के साथ इस तनाव को कम किया जाए, जैसे अहम विषय को लेकर कई अहम टिप्स दिए, जिसे सुनकर लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस प्रकार सीधे जनता से जुड़ने के लिए अलग प्लेटफार्म पर संवाद करते रहते हैं, जिसकी सराहना हर वर्ग का आदमी कर रहा है। मीना चौहान रायसन ने कहा कि बच्चों को अपने ऊपर दबाव कभी भी हावी नहीं होने देना चाहिए। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष बलवीर मराठा, चमेल सिंह, जसविंदर, लवली कुकरेजा व मदनपाल आदि भाजपा नेता भी उपस्थित थे।