चरखी दादरी (हप्र)
छपार गांव में स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में शुक्रवार को आयोजित जागरूकता शिविर में कृषि विभाग के अधिकारी विवेक बागला ने पराली जलाने से होने वाले नुकसान तथा छात्रों के रूप में उनकी जिम्मेदारी से अवगत करवाया। साथ ही जागरूक करते हुए विद्यार्थियों को अपने परिजनों के माध्यम से होने वाले नुकसान बारे अवगत करवाया गया। विवेक बागला ने बताया कि पराली जलाने से जो प्रदूषण पैदा होता है, यह न केवल किसानों की, बल्कि एक सामाजिक समस्या है, क्योंकि इसका नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ता है। किसानों तथा आम जनता को जागरूक करने की जरूरत पर जोर देते हुए कृषि विभाग से कुमारी नीतिका व मनीष कुमार ने बताया कि पराली का प्रबंधन विभिन्न प्रकार की मशीनों से आसानी से किया जा सकता है। पराली प्रबंधन के लिए मशीनों पर हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है तथा इसके अलावा पराली प्रबंधन पर एक हजार रूपए प्रति एकड़ का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।