जगाधरी (हप्र)
सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी में छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जागरुक किया गया। गर्ल चाइल्ड काउंसलिंग से संबंधित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में पुलिस विभाग की एएसआई नीलम और एएसआई रिंकी ने छात्राओं को सोशल मीडिया, अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से कक्षा आठवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। एएसआई नीलम ने कहा कि पहले वाला समय कुछ और था। अब कुछ और है। छात्राओं को किसी से घबराने की ज़रूरत नहीं है यदि कोई बीच रास्ते किसी प्रकार की कोई छेड़खानी या बेवजह परेशान करता है तो इसकी सूचना वे अपने माता-पिता को दें,क्योंकि हमारे माता पिता ही हमारे सबसे क़रीब होते हैं, ताकि वे पुलिस विभाग को इसकी सूचना दे सके हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों को बेझिझक अपने परिवार को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियां खुलकर पुलिस विभाग की मदद ले सकती हैं। नीलम ने कहा कि जो लड़कियां अपने माता-पिता को नहीं बताना चाहतीं वो स्वयं आगे आकर पुलिस को अपनी समस्या बता सकतीं हैं। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. चांदना लाल ने पुलिस विभाग के अभियान की सराहना की।