चंडीगढ़, 3 नवंबर (ट्रिन्यू)
मिड-डे-मील में विद्यार्थियों को मिलेट्स व्यंजन परोसे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने नवंबर माह के मिड-डे-मील में बदलाव किया है। विभाग की ओर से मोटे अनाज के साथ पोषक तत्वों से भरपूर विटामिन युक्त आहार परोसने के निर्देश जारी किए हैं। सोमवार यानी पहले सप्ताह में स्वादिष्ट व्यंजन विद्यार्थियों की थाली में होंगे वहीं दूसरे सप्ताह में गेहूं-रागी का पूड़ा और मीठे मूंगफली चावल परोसे जाएंगे। नवंबर माह के पहले सप्ताह में मिड-डे-मील में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल और सफेद चना, गुरुवार को चना दाल खिचड़ी और शुक्रवार को मिस्सी परांठा व दही परोसी जाएगी। दूसरे शनिवार पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। दूसरे सप्ताह में सोमवार को दाल चावल, मंगलवार को रोटी व मूंग-मसूर की दाल, बुधवार को मिस्सी रोटी व मौसमी सब्जी, बृहस्पतिवार को मीठे मूंगफली युक्त चावल और शनिवार को गेहूं रागी का पूड़ा पराेसा जाएगा।