कुरुक्षेत्र (हप्र) : नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सुधा ने कहा कि सरकार की तरफ से चावल की खुदरा कीमतों में 15 फीसदी की वृद्धि के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 29 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भारत चावल बाजार में उतारा है। इससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। उमा सुधा मंगलवार को अंबा एग्रो फूड द्वारा चलाई जा रही वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सब्सिडी वाला चावल 5 व 10 किलो के पैक में उपलब्ध होगा। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने राजधानी के कर्तव्य पथ पर भारत चावल की पेशकश की थी। इस मौके पर अशोक गर्ग, डिंपल गर्ग, देवेंद्र चैहान, ज्वैल सिंगला आदि उपस्थित थे।