पलवल, 21 जून (हप्र)
चोरी के झूंठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान होकर चालीस वर्षीय व्यकित ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। कैंप थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत दो नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी जीतराम के अनुसार राम नगर निवासी शिवानी ने शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोस में समरसीबल की मोटर बांधने की कंपनी खुली हुई है, जिसका मालिक लक्ष्मण डागर है। कंपनी मालिक लक्ष्मण ने घर आकर पीडि़ता के पति चंदन उर्फ काकू से कहा कि उसने मनोज पुत्र सूरजभान निवासी रामनगर के साथ मिलकर कंपनी से समस सीबल की तारों को चोरी किया है। पीडि़ता के पति ने कहा कि उसने कोई चोरी नहीं की है लेकिन लक्ष्मण व सूरजभान चोरी का झूठा आरोप लगाकर धमकी देने लगे कि चोरी के केस में फंसवा देंगे। धमकी से परेशान होकर चंदन उर्फ काकू ने घर में छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीडि़ता का आरोप है कि उसके पति ने आरोपियों की धमकी से परेशान होकर मौत को गले लगाया है।