चंडीगढ़, 20 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश को आईपीएस लॉबी ने हल्के में लिया तो अब विज को फिर से उन्हें रिमाइंडर देना पड़ा है। सख्त लहजे में विज ने सभी जिलों के एसपी की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना सुबह 1 घंटा आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे। विज ने सभी एसपी को सुबह 11 से 12 बजे तक ‘जनता दरबार’ लगाने के निर्देश पद संभालते ही दिए थे।
उनके इन आदेश की शुरुआत के कुछ दिनों तो पालना हुई लेकिन जिलों में पुलिस के आला अफसर फिर से पुराने ढर्रे पर आ गए। जिलों से पुलिस के खिलाफ आ रही शिकायतों में कोई कमी नहीं आई। ‘सीएम’ विंडो के अलावा विज द्वारा पब्लिक की गई ईमेल आईडी पर भी बड़ी संख्या में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश लोगों की शिकायत आ रही हैं।
इन निर्देशों को सुनिश्चित करने के लिए विज ने सभी एसपी से नियमित रूप से रिपोर्ट भेजने को कहा है। इससे पहले विज ने पुलिस विभाग में पेंडिंग मामलों को लेकर भी सभी जिलों से रिपोर्ट तलब की थी। जिलों में क्राइम बढ़ने के मामले में भी जवाब मांगा गया था। एक दर्जन से अधिक जिलों के एसपी को नोटिस भी जारी हुए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। हालांकि उस समय कुछ जिलों के एसपी की रुटीन ट्रांसफर भी हुई थी। इसे भी यह कह कर प्रचारित किया गया कि विज के एक्शन के बाद यह कार्रवाई हुई है।
लॉकडाउन अवधि के दौरान बेशक ‘जनता दरबार’ सस्पेंड रहे लेकिन इसके बाद भी जिलों में एसपी ने लोगों की शिकायतें सुननी शुरू नहीं की। अब विज के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय के अलावा अम्बाला कैंट कोठी पर भी बड़ी संख्या में लोगों की पुलिस के खिलाफ ही शिकायतें आने के बाद एसपी को रिमाइंडर भेजे हैं। इस बाबत विज ने डीजीपी से भी बात की है ताकि जिलों में इन आदेशों को लागू करना सुनिश्चित किया जा सके।
निकायों में भी अमल नहीं
पुलिस विभाग की तरह ही विज ने शहरी स्थानीय निकायों में भी इसी तरह के आदेश दिए थे लेकिन यहां भी इन पर अहम नहीं हुआ। नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के आयुक्त, ईओ व सचिव को कहा गया था कि वे रोजाना एक घंटा आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे। समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने को भी कहा गया था।
“कई जिलों से शिकायत आई हैं कि एसपी आम लोगों की समस्याएं नहीं सुनते। सभी पुलिस अधीक्षकों को सुबह रोजाना एक घंटा अपने दफ्तर में ‘जनता दरबार’ लगाकर मौके पर ही लोगों की तकलीफों को दूर करना होगा। मैं खुद इसका रिव्यू करूंगा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।”
-अनिल विज, गृहमंत्री हरियाणा