नारनौंद , 14 अप्रैल (निस)
पिछले एक महीने से किसान फसल के मुआवजे की मांग को लेकर खेड़ी चोपटा की तहसील को ताला लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं। हर रोज पांच किसान क्रमिक अनशन भी करते हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मांग पूरी नहीं की इसको लेकर धरने पर खाप पंचायतों ने चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो खापें बड़ा ऐलान करेंगी।
सतरोल खाप से धर्मपाल बडाला, फुल कुमार पेटवाड़, कृष्ण लोहान, सत्यवान दूहन, रोधी खाप से ज्ञानीराम नंबरदार, बाहरा खाप के प्रधान राजकुमार, मास्टर चंद्रप्रकाश, रघुबीर प्रधान, व्यापार मंडल के प्रधान राजवीर खेड़ी, सुरेश एमसी, दौलत राम इत्यादि ने समर्थन देते हुए कहा कि सरकार किसानों को मुआवजा देकर जल्द से जल्द इन का धरना समाप्त करवाएं। इनको तुरंत मुआवजा दे। किसान नेता सुरेश कोथ के नेतृत्व में हिसार जिले की खाप पंचायतों की एक बैठक हुई और निर्णय लिया गया कि सोमवार तक अगर सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा नहीं की तो सोमवार की शाम को खाप डीसी से मिलेंगी। अगर ठोस जवाब नहीं मिला तो बड़े निर्णय लेने का ऐलान किया जाएगा।