नरेन्द्र ख्यालिया/निस
हिसार, 5 जनवरी
डायरेक्टर हायर एजुकेशन द्वारा वृद्धाश्रमों, अनाथालयों व ऑब्जर्वेशन होम के रहने वाले लोगों व बालकों को जागरूक करने के लिए नयी योजना तैयार की है, जिसके तहत अब कॉलेजों की पढ़ाई कर रहे एनसीसी व एनएसएस के वालंटियर वृद्धों व अनाथों का सहारा बनेंगे और सप्ताह में कम से कम दो दिन उनकी देखभाल को जाएंगे। यह जिम्मा प्रदेशभर के राजकीय कॉलेजों के विद्यार्थियों को सौंपा गया है।
इतना ही नहीं, प्रदेश के आश्रमों में पुस्तकालय बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है, ताकि पढ़ाने के लिए आश्रमों में जाने वाले विद्यार्थियों को बुजुर्गों से मिलने, उनकी समस्याएं समझने और उनकी सेवा करने का अवसर दिया जा सके।
समाज में आए दिन बुजुर्गों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं से निपटने व उनको सहारा देने के लिए प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सहारा देने की योजना तैयार की है, जिसके तहत कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं व युवतियों को बुजुर्गों, अनाथों व ऑब्जर्वेशन होम में जीवन बिता रहे लोगों बारे में जानकारी मिल सके और उनकी समस्याओं व उनकी सेवा का प्रबंध किया जा सके।
आश्रम में बनेगी लाइब्रेरी
बुजुर्गों, अनाथों के साथ युवाओं को जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने आश्रमों में पुस्तकालय खोलने का निर्णय भी लिया है, ताकि यहां किताबें पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को आश्रमों में सेवा करने का मौका उपलब्ध करवाया जा सके। इन पुस्तकालयों में अखबार से लेकर विभिन्न प्रकार की मैगजीन व पुस्तकों को भी रखा जाएगा। जिसके लिए 2 लाख रुपए प्रति पुस्तकालय ग्रांट उपलब्ध करवाई जाएगी।
क्या कहते हैं एनसीसी व एनएसएस प्रभारी
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के अधिकारी डॉ. अशोक श्योराण व गवर्नमेंट महिला कॉलेज की एनएसएस प्रभारी प्रवीण चहल ने बताया कि डीएचई की योजना लाभकारी है, बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और उपरोक्त श्रेणियों के लोगों की समस्याओं को जानने व समझने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन विजिट करवाई जाएगी।
प्रदेशभर के कॉलेजों के लिए किया स्थलों का वितरण
डीएचई ने ही शहरों में स्थित कॉलेजों के वालंटियर्स के लिए जगहों का वितरण भी कर दिया है, जिसके अनुसार गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी वालंटियर्स को बरवाला रोड स्थित ऑब्जर्वेशन होम और कैमरी रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी बाल सेवा आश्रम व मोक्ष वृद्ध आश्रम का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि गवर्नमेंट महिला कॉलेज की एनएसएस वालंटिसर्य को कैमरी रोड स्थित शैशव कुंज में अनाथ बच्चों की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया है।