फरीदाबाद, 16 मार्च (हप्र)
फरीदाबाद के मंडल आयुक्त संजय जून ने कहा कि 35वें इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट सूरजकुंड मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैरिकेडिंग सहित तमाम व्यवस्थाओं की एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर मेले में पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके लिए पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन की निगरानी में रहेगा। सूरजकुंड मेला इस बार 19 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित जा रहा है। डीसी जितेन्द्र यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों साथ मेले की समीक्षा के दौरान कहा कि मेले सुरक्षा को लेकर इंतजामों में किसी भी तरह की कोई कमी न रखें।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान को जिला प्रशासन की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सांस्कृतिक मंच के लिए भी अब तक 17 देशों के कलाकारों ने अपनी सहमति भेजी है। समीक्षा बैठक में एडीसी सतबीर मान, डीसीपी मुख्यालय नितिश अग्रवाल, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीटीएम नसीब कुमार, एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर अमित कुमार, मेला अधिकारी राजेश जून सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।