कैथल, 16 नवंबर (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में ‘वार्षिक खेल उत्सव 2024’ का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। आयोजन की थीम ‘फिट फॉर लाइफ’ था, जिसने खेलों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरकेएसडी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल मौजूद थे। विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, अध्यक्षा निधि कंसल, प्रबंधक गौरव गर्ग और प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी दयानंद, स्वामी श्रद्धानंद, रानी लक्ष्मीबाई और एपीजे अब्दुल कलाम हाउस के छात्रों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़ और बाधा दौड़ में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि कप ऑन हेड दौड़ और थ्री लैग रेस ने संतुलन और सामंजस्य की परीक्षा ली। इस अवसर पर सैक रेस के रोमांचक मुकाबले हुये। शॉट पुट और लंबी कूद, स्लो साईकिलिंग, रस्साकशी और रिले दौड़ का आयोजन किया गया। अभिभावकों के लिए आयोजित 100 मीटर दौड़ और रस्साकसी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वामी दयानंद हाउस ने ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी जीती। जबकि रानी लक्ष्मी बाई हाउस उपविजेता रहा। डॉ. संजय गोयल ने छात्रों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने सभी छात्रों, अभिभावकों, और शिक्षकों का धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत और सहयोग से यह आयोजन इतना सफल और भव्य बन सका। प्रबंधन ने सभी हाउस मास्टर्स, हाउस इंचार्ज, कैप्टन, वाइस कैप्टन और स्वयंसेवकों काे सम्मानित किया गया।