फरीदाबाद, 19 फरवरी (हप्र)
सूरजकुंड में 37 वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में विदेशी हस्तशिल्प कलाकार की स्टॉल से 4 लाख रुपए (600 डॉलर) से भरे बैग को चोर उठा ले गए। यह वारदात तब हुई, जब रविवार शाम को मेले के समापन पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय यहां पहुंचे थे और यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मेले में स्टॉल लगाने वाले सीरिया के हस्तशिल्प कलाकार ईशम दादी, जिन्होंने एफसी-11 नम्बर स्टाल लगाई थी, ने लाइट लैंप, झूमर का सामान रखा हुआ था। मेले के अंतिम दिन रविवार को भीड़ भी ज्यादा थी। इसी का फायदा उठाकर शाम लगभग 7.15 बजे अज्ञात चोर ने उनका रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। ईशम दादी ने बताया कि उनके बैग में चार लाख रुपए (600 डॉलर) थे। फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत सूरजकुंड थाने में दर्ज कराई है।