शाहाबाद मारकंडा, 24 नवंबर (निस)
आर्य कन्या महाविद्यालय के सभागार में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डा. भारती बंधु व प्राचार्य डा. सुनीता पाहवा ने किया। मुख्यातिथि डा. भारती बंधु ने छात्राओं को आशावादी, चरित्रवान व स्वावलंबी बनने के प्रेरित किया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, नृत्य, गायन, मोनो एक्टिंग, स्कैचिंग, भाषण, वाद्य वादन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में महक ने पहला, अंजलि ने दूसरा व माफी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कविता प्रतियोगिता में वंशिका ने पहला, सोनिया ने दूसरा व तमन्ना ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, वंशिका द्वितीय व नीतू पंचाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में दीक्षा देवी ने पहला, अमनदीप ने दूसरा और सिमरण ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जसप्रीत, नवरूप कौर व नीतिका की टीम ने पहला, तृप्ति, किरणप्रीत व जानवी की टीम ने दूसरा और सोनम, हरप्रीत कौर व रेणू की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।