कैथल, 3 अप्रैल (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के दो दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम रंगारंग विधाओं के बीच सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम का आगाज आरकेएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन साकेत मंगल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीष प्रदान कर किया। आरकेएसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रधान सुनील चौधरी ने कहा कि कॉलेज में सभी छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखारने हेतु साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में सभी विजेता विद्यार्थियों तथा कालेज से पास हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों निर्णायक मंडल के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर कमलेश संधू ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष श्याम बंसल, कॉलेज कॉलेजियम सदस्य रामनिवास जैन, प्रबंधक समिति के सदस्य अरुण सराफ, महावीर जैन, आरकेएसडी कॉलेज के उप प्रधान चंद्रभान मित्तल, महासचिव डॉ. बीडी गुप्ता, सचिव महेंद्र तेजा, नवनीत गोयल प्रधान आरकेएसडी कॉलेज संध्या सत्र, आरकेएसडी कॉलेज के सदस्य त्रिलोकी नाथ सिंगला, संध्या कालीन सत्र के प्राचार्य डॉ. रेंद्र गुप्ता, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एससी अरोड़ा आदि उपस्थित थे।