अम्बाला शहर, 7 दिसंबर (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में आज जिला स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों को गीता के महत्व और शिक्षाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान राजकीय विद्यालय बब्याल के चिन्मय को मिला जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय मॉडल विद्यालय रामपुर सरसेड़ी की डिम्पल व तीसरे स्थान पर राजकीय विद्यालय समालखा की ईशा रही। निबन्ध में प्रथम राजकीय मॉडल विद्यालय रामपुर सरसेड़ी की पायल, द्वितीय राजकीय विद्यालय बलदेव नगर का तरुण कुमार एवं तृतीय राजकीय विद्यालय खुड्डा कलां की मेघा रही। पेंटिंग में प्रथम राजकीय कन्या विद्यालय पुलिस लाइंस की पलक, द्वितीय राजकीय विद्यालय करधान का मनोज कुमार व तृतीय राजकीय विद्यालय बलदेव नगर का यशदीप रहा। भाषण में प्रथम राजकीय कन्या विद्यालय बलदेव नगर की लविका, द्वितीय राजकीय विद्यालय जलबेड़ा की खुशी व तृतीय राजकीय विद्यालय सपेड़ा की पूनम रही। संवाद में प्रथम राजकीय विद्यालय बब्याल के चिन्मय व सुशील कुमार, द्वितीय राजकीय विद्यालय जलबेड़ा की शन्नो रानी व हरविंदर कौर तथा तृतीय राजकीय विद्यालय खुड्डा कलां की सिमरन एवं पूजा रही। इस मौके पर प्राचार्य सतबीर सैनी, प्रधानाचार्य अवधेश पांडे, रागिनी शर्मा, हरजिंदर सिंह सहायक परियोजना संयोजक व तेजपाल शास्त्री भी मौजूद रहे।