खरखौदा (सोनीपत), 21 सितंबर (हप्र)
साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, चेन्नई में प्रताप स्कूल, खरखौदा की तमन्ना ने शॉटपुट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। स्कूल पहुंचने पर तमन्ना का जोरदार स्वागत किया गया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि तमन्ना इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 और राष्ट्रीय स्तर पर 32 मेडल जीत चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रताप सकूल में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एनआईएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ी सुबह-सायं अभ्यास कर निरंतर मेडल जीत रहे हैं। स्कूल पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच रमेश कुमार व तमन्ना की माता मुनेश ने तमन्ना का गर्मजोशी से स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने भी तमन्ना को बधाई दी है।