नूंह/मेवात (निस) : सोमवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। बारिश का पानी घरों, दुकानों, कार्यालयों में घुसने से जहां भारी क्षति हो रही हैं तो वहीं कच्चे-पक्के मकान भी ध्वस्त हो रहे हैं। तेज बारिश से भरे पानी को लोग बाल्टियों,मोटरों व पंप आदि के जरिए निकाल रहे हैं। आरोप है कि प्रशासन समस्या के समाधान में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। तावडू कस्बे में गत दिवस मकानों, दुकानों में हुए जलभराव से काफी क्षति हुई है। नाले-नालियों की नियमित सफाई न होने व बारिश के पानी की निकासी की क्षमता न होने के चलते इस सीजन में शहर टापू में तब्दील हो जाता है। बाबूलाल, अटल बिहारी,तैयब खान, राजू, शिव प्रसाद, राजेन्द्र, शंकर, रमजान आदि ने बताया कि प्रशासन को नाले-नालियों की सफाई के लिए अवगत कराने के बावजूद इस ओर लापरवाही बरती। इस बारे में तावडू़ नगर पालिका सचिव सुनील रंगा ने माना कि उनके पास जिस वार्ड से भी जलभराव की शिकायत पहुंच रही है वह वहां समस्या का समाधान करा रहे हैं।