छछरौली, 17 नवंबर (निस)
एचपीसीएल हरियाणा के एनुअल स्पोर्ट्स मीट में हाइडिल मिडिल स्कूल, भूडकलां की अध्यापिका वर्षा ने चार मेडल जीते हैं। वर्षा को बेस्ट एथलीट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। गत वर्ष भी वर्षा को बेस्ट एथलीट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट पानीपत में 15 से 17 नवंबर तक हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की एनुअल स्पोर्ट्स मीट हुई थी। हाइडिल भूडकलां के मिडिल स्कूल की अध्यापिका वर्षा रानी को लॉन्ग जंप व 100 मीटर रेस में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। इसी प्रकार वर्षा ने 400 मीटर रेस व कैरम में सिल्वर मेडल दिया गया।
शिक्षिका वर्षा रानी को बेस्ट एथलीट के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। बता दें की बहुमुखी प्रतिभा की धनी वर्षा रानी अच्छी शिक्षिका के साथ-साथ लेखिका भी हैं। खेलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुत से अवार्ड हासिल किए हैं। इस अवसर पर वर्षा रानी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं और शिक्षण कार्य में वह कभी कोताही नहीं बरतती और दाेनों में सामंस्य बैठाकर काम करती है।