भिवानी, 10 अगस्त (हप्र)
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था पब्लिक स्कूल बाल भवन के प्रांगण में मंगलवार को तीजोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के आंरभ में कक्षा 12वीं की छात्रा वैशाली ने तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मेहंदी व पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या मंजुषा ने तीज त्योहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी हाथों पर लगी हरी मेहंदी प्राकृतिक हरियाली को इंगित करती है। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 9वीं से 12वीं तक मेहंदी प्रतियोगिता में आस्था 11वीं प्रथम, रौनक 9वीं द्वितीय व सपना 11वीं और शैली 10वीं तृतीय रहे। छठी से आठवीं वर्ग में आरजू आठवीं प्रथम, सपना सातवीं द्वितीय व ललिता आठवीं तृतीय रहे। पतंग बनाओ प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं वर्ग में हिमांशु कक्षा 12वीं प्रथम, सौरभ कक्षा 12वीं द्वितीय व हार्दिक व संदीप कक्षा 9वीं तृतीय रहे। छठी से आठवीं कक्षा वर्ग में सातवीं के लक्ष्य प्रथम तथा सातवीं के ही आरव व रिषभ द्वितीय रहे। आठवीं कक्षा के भावुक व छठी की मुस्कान तृतीय रहे। इस अवसर पर प्राचार्या मंजुषा, उप-प्राचार्या सागिका मल्होत्रा व स्टाफ सदस्य मौजूद थे। वहीं चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आज तीज त्यौहार हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में संयुक्त रूप से मनाया गया जिसमें लोक कलाकारों ने हरियाणवी प्रस्तुतियां दी। विश्वविद्यालय प्रांगण में झूले लगाए गए, जिन पर छात्र-छात्राओं ने आनंद लिया। पकवान सुहाली, पूड़े, गुलगुले बनाकर स्टॉल लगाकर वितरित किए। कलाकार महाबीर गुड्डू व रजिस्ट्रार डॉ. जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सावन में विवि में तीज मनाया जाता है।
सफीदों (निस) : समाजसेवी संस्था उड़ान की महिला सदस्यों ने मंगलवार को तीज का त्योहार यहां की गरीब बस्तियों मे जाकर गरीब बच्चों, महिलाओं के साथ मनाया। महिलाओं के हाथों पर मेहंदी रचायी, बच्चों को कपड़े व मिठाइयां भेंट की व झूला झुलाया।
भोजावास में लगवाया तीज मेला
कनीना (निस) : गांव भोजावास में अधिकारियों की ओर से तीज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मेले के अवलोकन के लिये एसडीएम सुरेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष उमर मोहम्मद पंहुचे। आजादी के 75वें महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किये जा रहे हैं। पंचायत विभाग की तरफ से कनीना उपमंडल के गांव भोजावास, नारनौल उपमंडल के गांव मिर्जापुर बाछौद तथा महेंद्रगढ़ उपमंडल के गांव पाली में यह आयोजन किया जा रहा है। समारोह में स्वयं सहायता समूह की सहायता से ग्रामीण मार्ट स्थापित किए गये। फूड स्टॉल, घेवर का स्टॉल लगाया गया। झूलों की व्यवस्था की गई।