गोहाना, 3 नवंबर (निस)
अपने 136 अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए बीपीएस महिला विश्वविद्यालय ने दो साल पहले 57,700 रुपये मासिक का नया एकमुश्त वेतन निश्चित किया था। लेकिन दिवाली से पहले अक्तूबर माह का वेतन 25 हजार रुपए की पुरानी दर से भी नहीं चुकाया गया है। इस पर अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मलिक ने नाराजगी जाहिर की है। सितंबर 2019 में स्वयं इस विश्वविद्यालय ने पहल की तथा इन कर्मचारियों का वेतन सातवें वेतन आयोग के हिसाब से तय करते हुए 57,700 रुपए मासिक निर्धारित कर दिया। लेकिन अब तक महिला विश्वविद्यालय ने अपने उस आदेश को प्रभावी नहीं किया है।