चंडीगढ़, 21 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद कर चुकी सरकार ने एक और फैसला लिया है। जिन एरिया में स्कूली विद्यार्थी पॉजिटिव मिले हैं, उनके क्षेत्रों में कोविड-19 की विशेष टेस्टिंग करवाई जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी स्कूलों को सेनेटाइज भी करने को कहा है।
शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि पहले उन्हीं स्कूलों को दो सप्ताह के लिए बंद किया था, जिनमें विद्यार्थी पॉजिटिव मिले थे। अब सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद किया गया है। सीएम ने कहा कि यदि दिल्ली सरकार अपने राज्य में लाॅकडाउन करने पर कोई फैसला लेती है तो हरियाणा उसकी समीक्षा के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेगा, लेकिन फिलहाल लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। सरकार की एक ही सोच है कि लोग नियमों का पालन करते हुए जागरूक बनें। मुख्यमंत्री के अनुसार टैक्सटाइल इंडस्ट्री को ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाने के लिए कहा गया है। प्रदेश में कहीं भी और किसी भी स्तर पर मास्क की कोई कमी न रहे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग बढ़ाई गई है। अकेले शनिवार को ही हरियाणा में एक ही दिन में 34 हजार लोगों को सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिन स्कूली छात्रों और टीचर्स को कोरोना मिला था, उनके क्षेत्रों में जाकर भी टेस्टिंग की जा रही है। सीएम ने कहा कि कहा कि मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ाना समस्या का समाधान नहीं है। दिल्ली ने दो हजार रुपये का चालान कर दिया है, लेकिन लोगों को यह स्वयं सोचना होगा कि उन्हें कोरोना संक्रमित होना है अथवा अपने आसपास के लोगों व परिजनों को भी संक्रमित करना है।
कारोबार बंद हुआ तो नुकसान होगा
सीएम ने कहा कि लाॅकडाउन भी समस्या का समाधान नहीं है। अब लोगों को स्वयं की कार्यपद्धति में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि हम जनता को साथ लेकर चलना चाहते हैं। यदि कारोबार बंद होंगे तो हर तरह से नुकसान होगा। सभी को लाॅकडाउन व कर्फ्यू का समय याद है। इसके बाद भी लोग यदि नासमझी दिखाएंगे और नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे तो यह उचित नहीं होगा।
पीजीआई में तीसरे चरण का वैक्सीन ट्रायल शुरू
रोहतक (निस/हप्र): पीजीआई में कोरोना की प्रतिरोधी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। देश के 13 संस्थानों में यह ट्रायल जारी है। शनिवार को एलपीएस बोसार्ड के निदेशक राजेश जैन व विश्व हिन्दु परिषद के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेन्द्र कुमार जैन ने कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराया। इस अवसर पर पीजीआई के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने भी लोगों से कोरोना से बचाव से लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने का आह्वान किया।