कुरुक्षेत्र, 18 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। परिषद में कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता। प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवानी हो या फिर एनडीसी लेनी हो, जब तक रिश्वत न दी जाए काम नहीं होगा। अरोड़ा ने यह बात बुधवार को श्याम कॉलोनी, सिंघपुरा, हंसाला, घमूरखेड़ी, भिवानीखेड़ा, अमीन, बीड-अमीन, पंजाबी धर्मशाला, दीदार नगर, अमीन रोड, सरस्वती कॉलोनी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर नगर परिषद थानेसर के पूर्व वाइस चेयरमैन राज गौड़ और निर्वतमान पार्षद विशाल शर्मा सहित अनेक लोगों ने बुधवार को भाजपा को अलविदा कहकर अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में शामिल होने वालों में हंसाला गांव की सरपंच गुरदीप कौर, उनके पति गुरविंदर सिंह, नरकातारी रोड निवासी पंडित पवन बारना, कमल शर्मा, भूषण शर्मा, आकाश शर्मा शामिल हैं। इन सभी को अशोक अरोड़ा ने पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंता राम वाल्मीकि तथा महासभा जोगी समाज के प्रधान नरेश जोगी ने भी अपनी बिरादरी के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं, सेक्टर-3 में भी सुखजिंदर सिंह मसाना तथा उनके पुत्र सतिंदर पाल सिंह भी शिअद छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये।