हिसार, 5 फरवरी (हप्र)
स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ हरियाणा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग में समाप्त किए गए पदों को बहाल करने की मांग की है।
स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि जब तक पद बहाल करने पर सरकार का अंतिम निर्णय नहीं होता, तब तक जिलाें में समाप्त किए गए पदों पर कार्यरत किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित न किया जाए। राज्य प्रधान राम मेहर वर्मा, उपप्रधान सुमित्रा देवी, महासचिव सतपाल खासा तथा जिला हिसार के संयोजक सुभराम पानू ने बताया कि कि कोविड महामारी के बीच स्वास्थ्य कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद स्वास्थ्य महानिदेशालय की योजना शाखा के तत्कालीन निदेशक ने सरकार को अंधेरे में रखकर राज्य के लाखों की आबादी वाले फरीदाबाद, गुरुग्राम, अम्बाला, हिसार, रोहतक, सोनीपत, जीन्द, करनाल, भिवानी तथा कम आबादी वाले चरखी दादरी, फतेहबाद, झज्जर जैसे शहरों में एक समान 6 एमपीएचडब्लू व एक सुपरवाइजर के पदों का नोरम निर्धारित करवा दिया, जिससे राज्य में 1500 से ज्यादा कर्मचारियों के पद समाप्त करते हुए डिमिशियन काडर में रखने से स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई।