कैथल, 10 नवंबर (हप्र)
अवैध असला सप्लाई करने के एक मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई शमशेर सिंह द्वारा करते हुए यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के हुसैनाबाद निवासी शाहरुख खान को हुसैनाबाद यूपी से काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में एएसआई बिजेंद्र सिंह की टीम द्वारा 28 अक्तूबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर कैलरम से बाता रोड नाकाबंदी के दौरान गांव कैलरम निवासी अजय उर्फ साहिल को एक देसी कट्टा 12 बोर तथा 1 जिंदा कारतूस सहित काबू किया गया था। मामले की जांच के दौरान अजय को असला उपलब्ध करवाने वाले आरोपी कैलरम निवासी दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। दीपक से पूछताछ उपरांत खुलासा हुआ था कि दीपक को यह असला शाहरुख खान द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। दोनों आरोपी रविवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।