सोनीपत, 16 नवंबर (हप्र)
पुलिस मुठभेड़ के बाद गांव रेवली के पास लूट का षड्यंत्र रचते गिरफ्तार आरोपियों को आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। एक आरोपी पर बिहार में चार तो दूसरे पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों से बरामद हुई पिस्तौल प्वाइंट 32 बोर की हैं। साथ ही उन पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। बदमाश विक्की पुलिस टीम पर हमला कर बिहार से भागा हुआ है। मामले में एक आरोपी विक्की को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उसे रविवार को डयूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरे आरोपी जेपी का ऑपरेशन किया जाएगा।
सीआईए सेक्टर-3 प्रभारी रविकांत की टीम ने सूचना के बाद गांव रेवली के पास लूट का षड्यंत्र रच रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद दबोचा था। दोनों आरोपियों को घेरकर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा था।
जिस पर उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी थी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई थी तो दोनों बदमाशों के पैर में लगी थी। पुलिस गाड़ी में बदमाशों की गोली लगी थी। आरोपियों की पहचान बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव पहाड़पुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी व गांव मोरहर निवासी विक्की के रूप में हुई है।
पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा मिला
पुलिस ने युवकों के पास से दो पिस्तौल के साथ दो मैगजीन बरामद की थी। जिसमें जांच करने पर पिस्तौल प्वांइट 32 बोर की हैं। दोनों पिस्तौल अत्याधुनिक है। आरोपी नाथूपुर के पास स्थित 27 अक्तूबर को टीडीआई मॉल के गेट के निकट गर्व ऑटो केयर फिलिंग स्टेशन पर कर्मचारियों व एक ट्रक चालक पर गोली चलाकर 5.15 लाख रूपये की लूटपाट में आरोपी है।
लूट, डकैती व षड्यंत्र रचने के आरोप
पुलिस जांच में पता लगा कि दोनों आरोपी लूट, डकैती व लूट का षड्यंत्र रचने के आरोपी हैं। विक्की पर पुलिस पर हमला करने का आरोप बताया गया है। विक्की के खिलाफ बिहार के करीब चार व जेपी उर्फ जयप्रकाश पर करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।
विक्की को मिली छुट्टी, कोर्ट में किया जाएगा पेश
मामले के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी विक्की को पीजीआई रोहतक से छुट्टी मिल गई है।
उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी जेपी के पैर का ऑपरेशन किया जाएगा।