समालखा,16 नवंबर (निस)
समालखा के एक रिटायर्ड प्रिंसिपल की निजी विडियो सोसल मीडिया पर वायरल न करने की एवज में 2 लाख रुपए की फिरोती मांगने वाले आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने ढूंढ निकाला है। थाना साइबर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान विकास निवासी बडोली रेवाड़ी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
थाना साइबर प्रभारी इंस्पेक्टर अजय बताया कि समालखा की एक कालोनी निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा ने शिकायत देकर बताया था कि करीब 4 साल पहले उसका मोबाइल फोन सोनीपत में गुम हो गया था। फोन में उनकी पत्नी के साथ निजी पलाें की फोटो व वीडियों भी थी। एक अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी से उनकी व पत्नी की निजी पलों की वीडियों वायरल करने की धमकी 4 नवम्बर की रात उसके बेटे की इंस्टाग्राम आईडी पर दी गई है। ये वीडियों सुनीता अग्रावाल के नाम से बनी आईडी से आए थे। आईडी यूजर द्वारा 2 लाख की डिमांड की गई है। प्रभारी इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच कर उक्त वारदात का पर्दाफास करते हुए आरोपी को झज्जर के लोहारी गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया।