चरखी दादरी, 24 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास ने कहा कि बाढड़ा क्षेत्र की सार्वजनिक समस्याओं को दूर कर ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही उनका जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, महिलाओं और बुजुर्गों का मिल रहा जनसमर्थन भाजपा की रिकॉर्ड मतों से जीत का इतिहास रचेगा। उमेद पातुवास ने 26 सितंबर को गांव बधवाना में सांसद धर्मबीर सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की जनआशीर्वाद रैली को चुनावी माहौल में परिवर्तन लाने वाला बताया। उमेद पातुवास ने मंगलवार को गांव आर्यनगर, खोरड़ा, गोविंदपुरा सहित अनेक गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए 5 अक्तूबर को कमल के सामने वाला बटन दबाकर मतदान की अपील की। उन्होंने दादरी बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी पहुंचकर समर्थन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाढड़ा क्षेत्र में कुछ लोग टिकट के लिए दौड़ रहे हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उन्हें हर वर्ग का आशीर्वाद मिलता है।