नरवाना, 10 नवंबर (निस)
लगभग पांच साल पूर्व न्यू बस स्टैंड मार्केट एसोसिएशन ने पंडित वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में एक धरना लगाया था। उनकी मांग थी कि बस स्टैंड के पास बनी दुकानों को न तोड़ा जाए और इसकी बजाय एक बाईपास बनाया जाये। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मांग को मानते हुए 29 फरवरी, 2020 को विधानसभा पटल पर इस बाईपास बनाने की घोषणा कर दी और साथ ही इसके बजट की भी घोषणा कर दी। किन्हीं कारणवश पिछली गठबंधन सरकार में इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी। अब नये सिरे से एसोसिएशन के प्रधान पंडित वेद प्रकाश शर्मा व उप प्रधान महेंद्र पाल गर्ग मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी को उनके निवास स्थान चंडीगढ़ पर मिले और तत्काल उचित कार्रवाई करने के उपायुक्त जींद को निर्देश कर दिए। नयी सरकार में नरवाना से कृष्ण बेदी केबिनेट मंत्री बन गये हैं। इससे एक नयी उम्मीद के साथ विश्राम गृह नरवाना में उनको एक ज्ञापन सौंपा और सारी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह तो उनकी पिछली सरकार द्वारा की गयी घोषणा है, इसको तो हम प्राथमिकता के तौर पर पूरा करेंगे। उन्होंने कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग से संबंधित कागजात मांग लिए हैं और तुरन्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।