कुरुक्षेत्र, 23 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा कला परिषद द्वारा आयोजित साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सुगम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इसमें आॅल इंडिया रेडियो, रोहतक के पूर्व निदेशक व सुप्रसिद्ध गायक डा. कैलाश वर्मा ने अपनी गायकी से समां बांधा। इस मौके पर वी.पी. वर्मा, इंस्पेक्टर रोहताश जांगड़ा अतिथि के रूप में शामिल हुए। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। संचालन विकास शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति राम नाम सुमिरन करले कोई नहीं यहां तेरा, कोई आए, कोई जाए दुनिया सकल बसेरा भजन की रही, जिसमें सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद राम नाम सोही जपिए जो रमता सकल जहान, घट घट में जो रम रहा तू उसको ले पहचान जैसे भजनों से डा. कैलाश वर्मा ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। भजनों के साथ-साथ डा. कैलाश वर्मा ने गजलें भी सुनाई। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को सम्मानित किया।