चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एच.एस.पी.सी.बी.) के क्षेत्रीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए मासिक प्रदूषण और पर्यावरण रिपोर्ट संकलित करने के निर्देश दिए हैं। ये रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत की जाएंगी ताकि प्रदूषण के खिलाफ प्रभावी उपाय किए जा सकें।
बोर्ड की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आज यहां हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने स्वास्थ्य, परिवहन, उद्योग, नगर और ग्राम आयोजना, शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित प्रमुख हितधारक विभागों कां मिलाकर एक कार्य समूह के गठन के भी निर्देश दिए। यह कार्य समूह स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान कम से कम 50 प्रदूषण हॉटस्पॉट पर काम करेगा। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण प्रयासों को बढ़ाने और हरियाणा के लोगों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने के लिए अंतर-विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर भी बल दिया।