गोहाना, 21 जून (निस)
गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में कामगार के साढ़े पांच साल के बच्चे की जलघर के टैंक में डूबने से मौत हो गई। कामगार की पत्नी बच्चे को लेकर टैंक से पानी भरने गई थी। महिला मटके में पानी भर कर चली तो बच्चा टैंक में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसका बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। उत्तर प्रदेश में झांसी का रवि गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में ठेकेदार के चिनाई का काम करता है। वह परिवार के साथ काम करने यहां आया हुआ है। सोमवार शाम करीब सात बजे रवि की पत्नी अपने साढ़े पांच साल के बेटे आयुष को लेकर जलघर के टैंक से पानी लेने गई थी। टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। रवि की पत्नी टैंक से पानी लेकर वापस चली गई और आयुष वहीं खेलने लगा। आयुष खेलते हुए टैंक के पास पहुंचा और खुले ढक्कन के कारण उसके अंदर गिर गया।
टैंक में करीब 15 फुट गहराई तक पानी भरा हुआ था। घटना का पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन केंद्र की टीम को बुलाया। केंद्र की टीम ने टैंक से पानी खाली किया। टैंक में करीब पांच-छह फुट पानी बचा तो आयुष उसके अंदर डूबा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।