भिवानी, 31 जुलाई (हप्र)
जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लंदन में जाकर लेने वाले वीर शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस को देश हमेशा याद रखेगा। यह बात स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में धर्मसेना द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए धर्मसेना के संरक्षक रामकिशन हलवासिया ने कही। शहीद उधम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए धर्मसेना के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह आर्य ने कहा कि 26 दिसंबर का दिन था जब उन्होंने लंदन में जनरल डायर को गोली मारकर अपनी वर्षों पुरानी प्रतिज्ञा पूरी की थी। उधम सिंह को डायर की हत्या के आरोप में 31 जुलाई, 1940 को फांसी दे दी गई थी।
इस मौके पर धर्मसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान सिंह तालु, बैंक प्रबंधक सुमेर सिंह, एडवोकेट अविनाश सरदाना, चांदराम सुई, उमेद मतानी, शहरी जिला अध्यक्ष रमेश पचेरवाल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार, रोहताश चौहान, महासचिव बिजेन्द्र जांगड़ा, सुरेन्द्र डाबला, प्रदेश सचिव नरेश भारद्वाज, बलजीत, नरेश कुमार सुई, नरेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश अटेला, अजय चाहर, सुबेसिंह अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
हिसार (हप्र) : भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने बुधवार को शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया व श्रद्धांजलि दी। प्रकल्प प्रमुख अशोक शर्मा ने शहीद उधम सिंह के बलिदान को याद करते हुए बताया कि जलियांवाला बाग हत्याकांड में लगभग 484 निर्दोष लोगों को शहीद कर दिया गया था जिसका बदला लेने के लिए शहीद उधम सिंह ने लंदन जाकर जनरल डायर को गोली मारी थी। अंग्रेजी हुकूमत द्वारा 31 जुलाई, 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।