कैथल, 2 जून (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि सीईटी को लेकर आए कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि भाजपा सरकार जानबूझकर भर्ती नियम और प्रक्रिया में लापरवाही अपना रही है, जिसका खामिया प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की युवा व बेरोजगार विरोधी नीतियों की पोल खुल चुकी है और सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा के लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि पिछले 4 साल से भाजपा सरकार सीईटी के नाम पर युवाओं को लगातार गुमराह कर रही है। पहले प्रत्येक भर्ती को सीईटी का हवाला देकर रद्द कर लटकाया गया, फिर एक साजिश के तहत ऐसे नियम बनाए गए जो कोर्ट में टिक ही नहीं पाए। इसका खमियाजा लाखोंं युवाओं को अब भुगतना पड़ रहा है।
हुड्डा सरकार बनते ही 2 लाख पदों पर होगी पक्की भर्तियां
पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हुड्डा सरकार बनते ही 2 लाख से अधिक सरकारी खाली पदों पर पक्की भर्तियां की जाएंगी और युवाओं को पारदर्शी व योग्यता अनुसार नौकरियां मिलेंगी।