चरखी दादरी, 21 नवंबर (निस)
क्षेत्र की सबसे बड़ी सांगवान खाप ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया है कि सामाजिक कार्यक्रमों में ज्यादा भीड़ नहीं जुटेगी। खाप के कन्नी प्रधानों व संबंधित गांवों के सरपंचों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में हुई खाप पदाधिकारियों की बैठक में कई फैसले लिए गए। सांगवान खाप के तहत आने वाले गांवों में विवाह-शादी, कुआ पूजन व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। खाप सचिव ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रमों में रिश्तेदारों व भाईचारे को ही बुलाया जाएगा। इस मौके पर खाप 22 के प्रधान सूरजभान बिरही कलां, कन्नी प्रधान सूरजभान झोझू मा. प्रताप मानकावास, सुमेर सांगवान, राम सिंह तिवाला, वेदपाल सांगवान अटेला, राज सिंह बिरही कलां, ईश्वर पैंतावास कलां, रविन्द्र छपार उपस्थित थे।