पानीपत,17 जून (निस)
पानीपत के गांव टिटाना व डिडवाड़ी के बीच बिजली ठेकेदार के पास काम करने वाले 5 युवक बुधवार को बीते दिनों आंधी से डेमेज हुई बिजली लाइन को ठीक कर रहे थे। हालांकि शटडाउन लेकर काम शुरू किया गया था और बताया गया की कुल चार पोल पर ज्वाइंट लगाने थे। वहीं युवक सागर व रवि पोल पर ज्वाइंट लगा रहे थे और बाकि तीन युवक दूसरे पोलों के पास खड़े थे। आरोप है की नौल्था पॉवर हाउस से बिना पूछे ही बिजली लाइन की सप्लाई को चालू कर दिया गया और बिजली का करंट लगने से सागर पुत्र आंनन्द गंभीर रूप से झुलस गया और रवि को भी करंट लगा। करंट से गंभीर रूप से झुलसे 22 वर्षीय सागर को सिविल अस्पताल लेकर आये तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक सागर के परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना पूछे बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई, जिसके चलते सागर की मौत हुई है। मृतक युवक सागर के पिता निवासी वार्ड 9 सनौली रोड की शिकायत पर थाना समालखा पुलिस ने ठेकेदार कुलदीप निवासी गढ़ी सिंकदरपुर, बिजली निगम के जेई सुभाष, नौल्था पॉवर हाउस में लाइन ऑप्रेटर राजेंद्र और लाइनमैन देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।