सोनीपत, 12 नवंबर (हप्र)
डीसी डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सारे रिकॉर्ड को भी संबंधित अधिकारी दुरुस्त रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या न हो।
डीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ निश्चित समय सीमा में पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है, इसलिए अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर लोगों तक योजनाओं और सेवाओं तक पहुंचाने का कार्य करें। इसके अलावा जिस भी ब्रांच में किसी कार्य के लिए पत्र भेजा जाता है उस पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बरती गई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रिकॉर्ड को अच्छी तरह से मेंटेन रखें। जो रिकॉर्ड पुराना हो चुका है और उसका कंप्यूटराइजेशन हो चुका है, उसे रिकॉर्ड को नियमों के अनुसार बाहर निकालें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यालय में पुराना सामान पड़ा है तो उसे कंडम घोषित करवाएं ताकि कार्यालय में सफाई और जगह खाली हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर कार्यालय में पहुंचे और कार्यालय में किसी कार्य के लिए आने वाले नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उसके कार्य को पूरा करवाने के लिए उसका सहयोग करें।
इस मौके पर नगराधीश डॉ. रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।