भिवानी, 12 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भिवानी विधानसभा सीट माकपा के लिए छोड़ी है। कामरेड ओमप्रकाश ने मार्क्सवाद कम्युनिस्ट पार्टी व कांग्रेस के साझा उम्मीदवार के तौर पर प्रत्याशी बनने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता भिवानी शहर से गुंड़ागर्दी खत्म कर यहां पर अमन व चैन स्थापित करना है। भिवानी की दो बड़ी औद्योगिक इकाइयां, जो बंद पड़ी हैं, उन्हें फिर से स्थापित कर रोजगार के अवसर शहरवासियों के लिए उत्पन्न करना वे अपनी प्राथमिकता में मानते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी ताकतों को एकत्रित कर भिवानी विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनका उद्देश्य रहेगा। 65 वर्षीय ओमप्रकाश ने 2014 में यूको बैंक के चीफ मैनेजर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अपने आपको किसान मजदूर और सामाजिक आंदोलनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्हें भिवानी जिला में ईमानदारी व लोकसेवा के लिए जाना जाता है। आमजन की आवाज उठाने के लिए वे सदैव अग्रणी रहे हैं। समाज के हर वर्ग के लोगों में उनके कार्यों के चलते सम्मान है। कामरेड ओमप्रकाश ने माकपा व वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।
कामरेड ओमप्रकाश ने 13 महीने किसान आंदोलन के दौरान भिवानी व दादरी जिलों में सबसे अगली कतारों में रहकर काम किया।