जींद, 11 नवंबर (हप्र)
सीआरसीयू में एबीवीपी और एक प्रोफेसर के बीच का विवाद अब पुलिस के पास पहुंच गया है। इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीआरएसयू प्रोफेसर सुनील फोगाट द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पुलिस को दी।
एबीवीपी के जिला संयोजक परमिंदर सैनी ने बताया कि 28 अक्तूबर को पहले तो सुनील फोगाट ने उनके एक साथी के साथ बदतमीजी की। जब उनके साथी सुनील फोगाट से इस बारे में बात करने गए, तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। इसके बाद एबीवीपी के छात्र नेता रोहन सैनी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, जबकि रोहन सैनी इस मामले में उस समय वहां मौजूद भी नहीं था।
विभाग संयोजक रोहन सैनी ने बताया कि छह नवंबर को विश्वविद्यालय में हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण बेदी भी आए थे। उन्होंने इस मामले में शिकायत उन्हें दी थी, जिस पर उन्होंने भी जांच के आदेश दिए थे।
इसके बाद एबीवीपी ने इसकी शिकायत वीसी को भी की, परंतु अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई नहीं होते देख मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। उन्हें पुलिस प्रशासन पर विश्वास है कि वह इसकी जांच करके इस पर कार्रवाई करेगा। फिर भी कार्रवाई नहीं होती है, तो वह मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी इस मामले की शिकायत करेंगे। इस अवसर पर प्रतीक, नवजोत, सुमित, मयंक बंसल, परविंदर मौजूद थे।
वहीं इस मामले में सीआरएसयू पुलिस चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह ने कहा कि प्रोफेसर सुनील फोगाट व विद्यार्थियों ने एक-दूसरे की शिकायत की है।
दोनों गुटों से मिली शिकायत की जांच की जा रही है। विद्यार्थियों का मामला है, आपस में सुलझाने के लिए समय मांगा है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।