घरौंडा, 1 नवंबर (निस)
घरौंडा की धर्मबीर कालोनी के एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसे के वक्त पूरा परिवार खेतों में पितरों की पूजा करने के लिए गया हुआ था। आगजनी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। घटना में पूरे घर में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को मोहन धीमान और उसका पूरा परिवार हसनपुर रोड पर खेतों में पितरों की पूजा करने के लिए गया हुआ था। वहां से पूजा करके मोहन परिवार सहित घर पर आया। जैसे ही उसने मेन गेट खाेला तो उसके कुछ जलने की बदबू आई। वह अंदर गया तो घर में आग लगी हुई थी। इसके बाद पूरे परिवार व आस पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। आग पूरे घर में फैल चुकी थी। आग से छत की सीलिंग, फर्नीचर, बैड भी जल गया।
पड़ोसी गुलाब धीमान ने बताया कि आगजनी से भारी नुकसान हुआ है। शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
ईआरवी इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि धर्मबीर कालोनी में मोहन धीमान के मकान में आग लगी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। घरौंडा थाना को सूचित कर दिया गया है। आगामी जांच थाना पुलिस द्वारा की जाएगी।