बहादुरगढ़, 19 अगस्त (निस)
भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बहनों, बेटियों के साथ राखी बंधवाकर, मिठाई खिलाकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। उन्होंने सभी बहन-बेटियों को सुख दु:ख में साथ रहने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व विशेष रूप से प्रेम, सद्भावना, एकता, और आध्यात्मिक संबंधों के महत्व को प्रकट करता है। इस अवसर पर बहन प्रीति, रंजू, काजल, प्रियंका, प्रियांशु, भारती, तानिया आदि काफ़ी बहने व बेटियां मौजूद रहीं।