सोनीपत, 22 नवंबर (निस)
पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कहना सरासर गलत है कि उन्होंने तपस्या की है। तपस्या तो सालभर से किसान कर रहे हैं जो सर्दी, गर्मी, बारिश और आंधी में सड़कों पर खुले आसमान के नीचे डटे रहे। प्रधानमंत्री बातों को घूमाकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी बच नहीं सकते।
दहिया ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसान शहीद हुए लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि तक नहीं दी। इसके अलावा किसानों पर सालभर खूब अत्याचार किए गए। उनके रास्ते में कीलें बिछाई गई और पानी की बौछारों व आंसू गैस के गोलों से उन पर हमले किए गए। किसान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता समझ चुकी है कि सरकार व प्रधानमंत्री किसानों के प्रति पूरी तरह से संवदेनहीन हैं।