हिसार, 25 फरवरी (हप्र)
तेल डिपो फाटक रोड पर बरसाती पाइप डालने के लिये खोदी गई सड़क पर आज 8 दिन बीतने के बाद भी पाइप नहीं डाली गयी। फाटक से लेकर पुरानी मंडी चौक की ओर जाने वाली सड़क शनिदेव मंदिर तक खुदी हुई है। आसपास के लोगों को ईंटों व रास्ता तंग होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।
क्षेत्र के दुकानदार गोबिंद बेदी, सुभाष, रमेश, गौरव सेठी, राजू, पीयूष, राधेश्याम, रोशन, बिल्ला, अजय व ओमप्रकाश आदि का कहना है कि सड़क खोदने से पानी के अनेक पाइप टूट गये हैं जिस कारण गड्ढों में पानी भर गया है। पाइप अभी तक नहीं डाले जाने से दुकानदारों के काम पर तो असर पड़ ही रहा है। रात्रि के समय दुघर्टना होने व गड्ढों में आवारा पशुओं के गिरने की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में वार्ड के पार्षद व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि जल्द ही पाइप डालने का काम पूरा हो जाएगा। इस क्षेत्र की बरसाती पानी रुकने की समस्या का समाधान हो जाएगा।