हिसार, 17 नवंबर (हप्र)
लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को हिसार बार के पदाधिकारियों ने लाला जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर बार के प्रधान मनदीप बिश्नोई, सचिव संदीप बूरा ने कहा कि लाला लाजपत राय के बलिदान, उनके त्याग का पूरा भारत हमेशा ऋणी रहेगा। हिसार बार के लिए बड़े गौरव की बात है कि लाला जी हिसार बार के सदस्य रहे और हिसार जिले में उन्होंने वकालत की है। बार के सचिव संदीप बूरा ने कहा कि लाला लाजपत राय का स्वतंत्रता संग्राम में अतुल्य योगदान था।
पुण्यतिथि पर किया याद
हिसार (निस) : स्वर्गीय लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर लुवास के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह ने लाला जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय देश के अग्रणी स्वन्त्रता सेनानी थे। इस अवसर पर लुवास के कुलपति कार्यालय प्रांगण में लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ. दिवाकर शर्मा, कुलसचिव डॉ. हरीश कुमार गुलाटी, अनुसंधान निदेशक डॉ. प्रवीन गोयल, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ. जगतबीर फोगाट, लुवास के नॉन टीचिंग प्रधान तथा वैज्ञानिकों ने माल्यार्पण किया।
दो मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि भेंट
नूंह/मेवात (निस) : पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर जनसेवक समाज (एनसीआर) की जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने कीर्ति स्तम्भ तावडू पर पुष्पांजलि भेंट करते हुए कहा कि लाला जी की क्रान्तिकारी नीतियों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान उन्हें दो मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि दी गई। उधर, श्री श्यामगिरि गौशाला के संचालक नरेशगिरि ने भी आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हाजी काले खान, तैयब खान आदि भी मौजूद रहे।