ऐलनाबाद, 16 जुलाई (निस)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रविवार को नाथूसरी चौपटा में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम में कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में आंधी चल रही है। प्रदेश सरकार के जनसंवाद की विफलता और आज ऐलनाबाद में हाथ से हाथ जोड़ो की सफलता हरियाणा में बदलाव का प्रतीक है। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया और कांग्रेसजनों से अपने इलाकों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हरसंभव मदद की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश और प्रदेशवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है। सरकार सिर्फ हवाई दौरे कर रही है, जमीन पर उतरने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सिरसा में भी घग्गर नदी ओवरफ्लो होने के चलते कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़ से पूरे हरियाणा में हालात खराब हैं। सरकार ने न तो तटबंधों को पक्का कराया, न नालियों की साफ सफाई कराई और न ही समय से बाढ़ का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए। इसके कारण अब बाढ़ से लोगों को भारी कठिनाइयों और नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जनता एक तरफ पानी की मार दूसरी तरफ महंगाई की मार को झेल रही है। अब न सिर्फ थाली का खाना महंगा हो गया है बल्कि खाने की थाली से दाल, सब्जी तक गायब हो चुकी है। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं, जो टमाटर किसान से 2 रुपये किलो भी कोई खरीदने को तैयार नहीं होता था वो आज कहीं 200 तो कहीं-कहीं 300 के पार बिक रहा है। 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर वही है जो किसान से 2 रुपये किलो में खरीदा गया था। उन्होंने सवाल किया कि सरकार आसमान छूती महंगाई से कराह रही जनता की आवाज क्यों नहीं सुन रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, डॉ. केवी सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, रामनिवास घोडेला, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, कुलबीर बेनीवाल, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, बजरंग दास गर्ग, संतोष बेनीवाल, राज कुमार शर्मा, चंद्र प्रकाश, राम सिंह सोलानी, अमीर चंद चावला, सुभाष जोधपुरिया, राजेश सहारण सरपंच, मोहन खत्री, राम सिंह बेनीवाल, पुनीता रानी, मांगे राम बिजानिया, शंकर बाल्मीकि, सुमित बेनीवाल, रफीक, आकाश, हनुमान जाखड़, अनिल मान, राजेन्द्र सूरा, बबलू शेखावत, रणबीर बेनीवाल, मंदीप लखवाली, सुमित गोदारा, मनोज जाड़ू, प्रभु, अनिल बेनीवाल, उमेद बेनीवाल, जीत खालसा, विजेंदर सरपंच, रूबल बेनीवाल मौजूद रहे।