भिवानी, 7 सितंबर (हप्र)
बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप नरवाल को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं के बीच आज पूर्व सीपीएस एवं बवानीखेड़ा से तीन बार विधायक रह चुके रामकिशन फौजी के समर्थकों ने उनके पुत्र युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास कुमार की मौजूदगी में एक पंचायत कर कहा कि बाहरी उम्मीदवार को कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। मीटिंग में निर्णय लिया कि 8 सितंबर रविवार को दिल्ली कूच कर हाईकमान से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बारे में चर्चा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि अगर बवानी खेड़ा से पार्टी किसी बाहरी उम्मीदवार को लाती है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से रामकिशन फौजी के बेटे व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि रामकिशन फौजी चुनाव हारने के बाद भी लगातार जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे।
उन्होंने कहा कि रामकिशन फौजी बवानी खेड़ा से तीन बार के विधायक हैं तथा उन्होंने बहुत ही कम अंतर से दो बार हार हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में रविवार को दिल्ली कूच करने का प्लान बनाया गया है। वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं तथा पार्टी उन्हें जो आदेश देगी वे उसका पूर्ण रूप से पालन करेंगे। उनकी मांग है कि फौजी को टिकट दिया जाये।