कलायत, 30 जुलाई (निस)
कस्बे के मटौर रोड पर चल रही पनीर की फैक्टरी में पंजाब स्वास्थ्य विभाग और पंजाब पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर फैक्टरी में छापा मारा। इससे मटौर रोड व केंची चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फैक्टरी पर छापामारी की खबर सुनते ही कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए। पंजाब पुलिस ने जीरकपुर में काबू की गई पनीर गाड़ी के आधार पर कलायत में छापेमारी की गई। फैक्टरी की जिस समय तलाशी ली गई उस समय वहा न तो संचालक मौजूद था और न ही कोई कारीगर। कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस व हेल्थ डिपार्टमेंट के लोगों के छापामारी की सूचना उन्हें पहले ही प्राप्त हो हो गई थी।
पंजाब पुलिस से एसआई मनजीत सिंह व हेल्थ डिपार्टमेंट से लवप्रीत सिंह ने टीम सदस्यों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी ली गई। इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे किए गए सवालों पर टीम सदस्य बचते नजर आए। लवप्रीत सिंह ने बस इतना बताया कि फैक्टरी के खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज है इसीलिए यहां पर पुलिस व हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया था।