कैथल (हप्र)
संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास और राजनीति विज्ञान को पुन: शास्त्री पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को लेकर छात्रों और शिक्षकों का संयुक्त धरना 24वें दिन भी जारी रहा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अभी तक समस्या के समाधान लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। धरने पर बैठे शिक्षकों की मांग के समर्थन में हरियाणा के कई संगठनों ने कुलपति को पत्र लिख कर धरने को समर्थन दिया और शिक्षकों की मांगों जल्द से जल्द पूरा करने का निवेदन किया। धरना देने वाले शिक्षकों ने बताया कि धरने के चलते एक शिक्षिका की तबियत बिगड़ गई। धरने को 24 दिन हो गए, आज तक प्रशासन की तरफ से समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की गई। इसके उलट प्रशासन हमें नोटिस जारी करके धरना हटाने का दबाव बना रहा है। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। जब तक मांग नहीं पूरी होगी, तब तक धरना जारी रहेगा।