झज्जर,10 अक्तूबर(हप्र)
1965 के युद्ध में हिन्दुस्तान के जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया था। 3 जाट बटालियन ने पाकिस्तान के डोगराई शहर पर कब्जा कर उसके 376 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था और 106 जवानों को कैद कर लिया था। हरियाणा के भी असंख्य वीरों ने शहादतें दी जिनकी वीरगाथा आज भी सुनाई जाती है। 1965 की जीत के हीरो रहे हरियाणा के वीरों को हर साल 21 से 23 सितंबर को सम्मानित किया जाता है। इस बार रोहतक में सम्मान समारोह हुआ जो पूर्व सैनिक उस सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें घर पर जाकर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ सम्मानित कर रहा है। झज्जर जिले के बराही गांव के पूर्व सैनिक सतबीर छिल्लर भी 1965 का युद्ध लड़ चुके हैं। रिटायरमेंट के सालों बाद सतबीर छिल्लर को सम्मानित किया गया।
यह बोले कैप्टन मलिक : हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में 3 जाट बटालियन के 550 जवानों ने जीत की गाथा लिखी थी। कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि 3 जाट बटालियन को 3 महावीर चक्र, 4 वीर चक्र, 7 सेना मैडल, 11 सीओ ए एस कमोडेशन कार्ड और 12 मेनसन इन डिस्पैच सम्मान भी मिले थे।