सोनीपत, 29 अक्तूबर (हप्र)
क्राइम यूनिट सोनीपत की टीम ने गांव खानपुर कलां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में नाबालिग समेत तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों का कहना है कि वह उनके साथ अभद्रता से बात करता था और अकसर गाली गलौज करता था। इससे तंग आकर उन्होंने ईंट से हमला कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया तो दो आरोपियों गांव खानपुर कलां निवासी केशव व अंकुश को दो दिन के रिमांड पर लिया है। गांव खानपुर निवासी सोनू ने 28 अक्तूबर को पुलिस को बताया था कि रविवार रात को उनके भाई मोनू उर्फ मूसा खानपुर कलां से बजाना रोड पर गांव के प्राथमिक पाठशाला के पास गए थे। उनको गाड़ी में आए युवकों ने पीट-पीटकर मार दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया था। अब सीआईए-1 की टीम ने आरोपियों केशव व अंकुश को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग का पकड़ा है।
” गांव खानपुर कलां में युवक की हत्या करने के मामले में गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने पूछताछ में बताया कि मोनू गाली गलौज करता था। कई बार विरोध करने के बाद भी मोनू नहीं माना। इसकी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है।”
-इंस्पेक्टर मोहन सिंह, प्रभारी, थाना सदर, गोहाना