चंडीगढ़, 14 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा के जारी बजट सत्र में सोमवार को कई विधायक युवाओं को रोजगार देने व प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी पर सरकार को घेरेंगे। सत्र शुरू होने से पहले ही विधायकों ने इस बाबत सवाल भेज दिए थे। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की ओर से ड्रा के जरिये निकाले गए सवालों में ये मुद्दे भी निकल कर सामने आए हैं।
रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव उन परिवारों के युवाओं के लिए रोजगार की मांग उठाएंगे, जिनमें एक भी सरकारी नौकरी नहीं है। हालांकि ऐसे परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में सरकार ने अतिरिक्त अंकों का प्रबंध किया हुआ है। वहीं बाढ़डा से जजपा विधायक नैना सिंह चौटाला स्वयं सहायता समूहों और इनमें काम करने वाली महिलाओं की स्थिति और सुविधाओं को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगी।
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बेरोजगारी की समस्या का समाधान निकालने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला से जवाब मांगा है। श्रम एवं रोजगार विभाग दुष्यंत के पास है। समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोक्कर व चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सिंह सांगवान हलके में महिला कॉलेज के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को घेरेंगे। इस मामले में और भी विधायकों द्वारा आवाज बुलंद की जा सकती है।
संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 होगा पेश
हरियाणा में अब आंदोलन के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को अगर नुकसान पहुंचाया तो इसकी वसूली आंदोलनकारियों से होगी। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा ने बिल ड्राफ्ट कर लिया है। सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ‘संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021’ पेश करेंगे। हरियाणा में बिल ड्राफ्ट करने से पहले गृह विभाग के अधिकारियों ने यूपी सहित दूसरे राज्यों के इस तरह के कानून का अध्ययन किया था। सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामलों में सजा के साथ जुर्माने का भी प्रावधान होगा।
योग आयोग विधेयक भी आएगा : प्रदेश सरकार राज्य में योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन कर चुकी है। सोमवार को विधानसभा में हरियाणा योग आयोग विधेयक-2021 पेश होगा।